राज्य
06-Jan-2025
...


-तैयार किया जा रहा पोर्टल, जल्द होगा लॉन्च, जनसुनवाई में भी जुड़ेंगे मुख्यमंत्री भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब सीधे जनता से संवाद करेंगे। इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से लोग अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद, शिकायतों की गंभीरता और पॉलिसी से संबंधित मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी। लंबे समय से लंबित शिकायतों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। सीएम सचिवालय, शिकायतकर्ताओं को हर महीने किसी एक सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाएगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनकी शिकायतों को सुनेगे। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सीएम मोहन यादव अगले सोमवार से जन संवाद करेंगे। इसका मॉडल उत्तर प्रदेश जैसा होगा। इसमें एक बार में 70 से 80 लोग बुलाए जा सकते हैं। पोर्टल पर एक सप्ताह में मिलने वाली शिकायतों और उनकी जांच के आधार पर यह चयन किया जाएगा। सीएम सचिवालय पहले से ही संबंधित लोगों को भोपाल आने के लिए तारीख और समय की जानकारी देगा। वीसी के माध्यम से जिलों से जुड़ेंगे सीएम प्रदेश में हर मंगलवार को कलेक्टर और अपर कलेक्टर जनसुनवाई करते हैं, लेकिन कई बार शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। अब, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महीने में दो बार किसी भी संभाग के जिलों की जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से जुड़ेंगे। यह जनसुनवाई कलेक्टर की जनसुनवाई के बाद 1 बजे से शुरू होगी। इस दौरान, मुख्यमंत्री सीधे शिकायतकर्ताओं से बात करेंगे और अधिकारियों को निर्देश देंगे। इससे जिलों में आने वाली शिकायतों पर अधिकारियों को सजग रहना होगा और मुख्यमंत्री को ग्राउंड रियलिटी का सही जानकारी मिलेगा। यह कदम टेक्नोलॉजी के माध्यम से जनता को बेहतर प्रशासन देने की दिशा में एक अहम पहल है।