- बेटी से मिलने ससुराल गई थी मां, दोनो गंभीर रुप से घायल, सिर में आये टांके भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में विवाहित बेटी से मिलने उसके ससुराल आये मॉ-बेटे का ससुराल वालो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर गुस्साये दामाद, ससुर और जेठ ने उनके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियारो से हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना में मॉ-बेटे के सिर में घातक चोटें आने से उन्हें कई टांके लगाये गये है। मिली जानकारी के अनुसार नं. 44 शक्ति नगर कालोनी दालमील के पीछे रहने वाले अमित साहू पिता संजय साहू (28) ने चाचा बब्लू साहू के साथ थाने आकर रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मेडिकल स्टोर का संचालन करते है। उसकी विवाहित बहन सोनाली साहू पति रवि साहू की ससुराल पीर गेट के पास बढ़ाईपुरा में भोपाल कोचिंग के सामने है। 2 जनवरी को उसने बहन से बातचीत करने के लिये कई बार फोन किया लेकिन सोनाली ने मोबाइल फोन नहीं उठाया और न ही वापस फोन किया। अनहोनी की चिंता होने के कारण रात करीब साढ़े 8 बजे अमित उनकी मॉ रजना साहू बहन सोनाली से मिलने उसके ससुराल बढ़ाईपुरा पहुंचे थे। बातचीत के दौरान सोनाली ने उन्हें बताया कि पति रवि साहू पुराने विवाद को उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करता है। अमित और रंजना ने इस बात को लेकर रवि साहू से बातचीत कर उसे समझाइश देने का प्रयास करते हुए आगे से मारपीट न करने की बात कही। इस पर रवि भड़क गया और दुर्व्यवार करते हुए आपत्तिजनक बातें कहने लगा। उसके साथ ही घर में मौजूद उसकी बहन का ससुर शंकरलाल साहू और जेठ जितेन्द्र साहू ने भी दोनो माँ, बेटे को गंदी गालिंया देनी शुरु कर दी। अमित के विरोध करने पर तीनो ने मॉ-बेटे के साथ हाथ-मुक्को से मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में अमित के सिर और बांये हाथ में वहीं उसकी माँ रंजना साहू को सिर, आँख के ऊपर और दोनो हाथ में गंभीर चोट आई। मारपीट के दौरान जब उसकी बहन सोनाली ने दोनो को बचाने की कोशिश की तब तीनो ने उसके साथ भी मारपीट की जिससे उसके सिर और दोनो हाथों में चोटें आयी है। मारपीट के बाद रवि साहू ने उन्हें दोबारा घर पर आने पर मार डालने की धमकी देकर चला गया। बाद में अमित ने पिता संजय को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंचे पिता ने तीनो को आसपास के लोगो की मदद से इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद अगले दिन अमित पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ गाली देकर मारपीट कर धमकाने का मामला कायम किया है। वहीं घटना में घायल हुए मॉ-बेटे की गंभीर तस्वीरे सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। थाना पुलिस का कहना है कि घायलो की मेडिकल रिर्पोट मिलने के बाद प्रकरण में आरोपियो के खिलाफ धाराओ में इजाफा किया जायेगा। जुनेद / 6 जनवरी