वाराणसी (ईएमएस)।साइबर ठग पुराने सिक्के का दाम लाखों में दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। इसके लिए सोशल साइट्स पर फर्जी आईडी बनाकर विज्ञापन से लोगों को फसाने की कोशिश कर रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इस तरह के विज्ञापन तैर रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि 1986 का सिक्का जिसके नीचे स्टार बना हो, 1990 का सिक्का जिस पर भारत का संसद या नक्शा बना हो, ऐसा सिक्का जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी या लाल बहादुर शास्त्री के चित्र ऊकेरे गये हों, ऐसे सिक्के जिन पर आजादी की 50 वीं वर्षगांठ का प्रतीक चिन्ह बना हो ऐसे सिक्कों को लाखों में खरीदने का लालच दिया जा रहा है। इसके लिए बकाया लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करते ही आवेदन के लिए वेबसाइट खुल रही है, उस वेबसाइट पर जरूरी जानकारियां जैसे -नाम,पता,मोबाइल नंबर भरते ही युजरों के फोन आने लगते हैं। कई लोगों को साइबर ठग विदेशी मूल का निवासी बनकर फोन करते हैं, कह रहे हैं कि इन सिक्कों को देश के बाहर म्यूजियम में रखा जा रहा है। इसलिए इसकी कीमत लाखों में दी जा रही है। वाराणसी (शिवाला )निवासी रिटायर चिकित्सक 75 वर्षीय डॉ. ए.के. दास साइबर ठगों के शिकार बन गए हैं। उनको इसी तरह से मैसेज आया कि वह पुराने सिक्के भेज सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर उनकी जानकारियां भरने के बाद फीस लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इसके बाद विभिन्न मदों से भी पैसे मांगते गए। उन्होंने 30 लाख रुपए की राशि साइबर ठगों को भेज दी थी।अब तक साइबर ठग पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। डॉ नरसिंह राम, 06 जनवरी, 2025