वाशिंगटन,(ईएमएस)। भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले व्यक्ति बन गए हैं। वे क्वांटमस्केप नामक कंपनी के फाउंडर के साथ ही चेयरमैन हैं। बताया जाता है कि जगदीप की सालाना आय 17,500 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से प्रतिदिन 48 करोड़ रुपये की कमाई होती है जो कि कई बड़ी कंपनियों के सालाना टर्नओवर से भी ज्यादा है। यहां बताते चलें कि सबसे अधिक वेतन हासिल करने वाले जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से एमबीए की डिग्री प्राप्त की थी। उन्होंने करियर की शुरुआत ‘एचपी’ और ‘सन माइक्रोसिस्टम्स जैसी बड़ी कंपनियों से की थी। इसके साथ ही वर्ष 1992 में एयरसॉफ्टt’ नामक अपना पहला स्टार्टअप बनाया। एक दशक वाले लंबे अनुभव के बाद क्वांटमस्केप की नींव को उन्होंने रखा। यह वही कंपनी है जिसे इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरियों में क्रांति लाने वाले के तौर पर जाना जाता है। हिदायत/ईएमएस 06जनवरी25