ताइपे,(ईएमएस)। ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने चौथी तिमाही (क्यू4) में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सभी को चौंका दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सर्वरों की लगातार मजबूत मांग के दम पर एप्पल के सबसे बड़े आईफोन असेंबल करने वाले फॉक्सकॉन ने विश्लेषकों की उम्मीदों से कहीं अधिक बेहतर चौथी तिमाही में 64.72 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 15.2 फीसदी बढ़कर 2.13 लाख करोड़ ताइवानी डॉलर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर में यह रकम 64.72 अरब डॉलर के करीब बैठती है। यह किसी कंपनी द्वारा एक तिमाही में दर्ज अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है। यहां बताते चलें कि कंपनी 14 मार्च को चौथी तिमाही के लिए अपनी कमाई का पूरा लेखा-जोखा पेश करेगी। पिछले वर्ष फॉक्सकॉन के शेयरों में 76 फीसदी की बढ़त हुई, जो ताइवान के व्यापक बाजार की 28.5फीसदी वृद्धि से कहीं ज्यादा रही। रेवेन्यू आंकड़े जारी होने से पहले, शुक्रवार को इसके शेयर 0.8फीसदी गिरकर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 0.3फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। हिदायत/ईएमएस 06जनवरी25