हैकर ने नाम सहित प्रोफाइल में बड़े बदलाव किए चंडीगढ़ (ईएमएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें आ रही है। हैकर्स ने कांग्रेस नेता हुड्डा के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाकर प्रोफाइल में बड़े बदलाव कर दिए। हैकर ने न सिर्फ उनका नाम बदलकर सिर्फ एक . (डॉट) कर दिया बल्कि उनकी प्रोफाइल फोटो को भी हट दिया है। टीम लगातार अकाउंट रिकवर करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। यह घटना न सिर्फ हुड्डा के फॉलोअर्स बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। रिकवरी के प्रयास और सुरक्षा चिंता हुड्डा की सोशल मीडिया टीम लगातार ट्विटर अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश में जुटी है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। यह घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। किसी बड़े राजनीतिक नेता का अकाउंट हैक होना गंभीर मामला है, क्योंकि इससे गलत सूचना फैलने या राजनीतिक माहौल को गुमराह करने की आशंका बढ़ सकती है। अभी तक हैकर का सुराग नहीं फिलहाल यह पता नहीं चला है कि हुड्डा का अकाउंट कहां से और कैसे हैक हुआ। क्या हैकर्स का मकसद सिर्फ अकाउंट हैक करना था या इसके पीछे कोई और बड़ा राजनैतिक मकसद है? क्या यह किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकता है? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिल सकते है। वहीं घटना ने सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। नेताओं और सार्वजनिक हस्तियों को अपने अकाउंट पर दो-स्तरीय सुरक्षा (2एफए) का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर हैकर्स इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं, तब इससे प्लेटफॉर्म की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। पूर्व सीएम हुड्डा के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग सोशल मीडिया सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर चेतावनी है। यह घटना सिर्फ एक नेता का निजी मामला नहीं है, बल्कि साइबर सुरक्षा से जुड़े व्यापक मुद्दों की ओर इशारा करती है। आशीष/ईएमएस 06 जनवरी 2025