राजकोट (ईएमएस)| राज्य में फिर एक शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है| राजकोट के बेडी गांव में एक शिक्षक ने छात्रा को अश्लील फिल्म दिखाई और उसके बाद अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करने लगा| अभिभावकों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है| फिलहाल पूरे मामले में शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है| जानकारी के मुताबिक राजकोट के बेडी गांव के एक सरकारी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है| स्कूल में कमलेश अमृतिया नाम के शिक्षक ने कक्षा 5 और 6 की छात्राओं से छेड़छाड़ की| सरकारी स्कूल में काम करने वाले कमलेश अमृतिया छात्रों को एक अलग कमरे में ले गए। जहां उसने सबसे पहले छात्राओं को पोर्न फिल्म दिखाई। इसके बाद वह अर्धनग्न होकर छात्राओं से छेड़खानी करने लगा| छात्रों का आरोप है कि वह अक्सर ऐसा करता है| इस घटना को लेकर छात्रा के माता-पिता की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है| पुलिस की ओर से घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है| प्राथमिक तौर पर छात्रा के आरोपों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया है| स्कूल की छात्राओं की काउंसलिंग और पूछताछ की जा रही है। अभी इस बात की जांच चल रही है कि क्या उसका किसी अन्य छात्रा के साथ ऐसा कोई व्यवहार या किसी अन्य तरह की हरकतें की हैं| सतीश/06 जनवरी