व्यापार
06-Jan-2025


- 16.62 लाख नवीनीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों का कारोबार किया नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (आईईएक्स) ने दिसंबर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उन्होंने सालाना आधार पर 29 प्रतिशत अधिक 1113.2 करोड़ यूनिट (एमयू) की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिजली कारोबार ‎किया है। इसके साथ ही आईईएक्स ने 16.62 लाख नवीनीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों का कारोबार किया, जो सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। आईईएक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के नौ महीनों में सालाना आधार पर 8898.1 करोड़ यूनिट का बिजली कारोबार किया, जिसमें 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाई गई। यह वृद्धि कीमतों को नियंत्रित करने में मदद करती है। ‎दिसंबर 2024 के महीने के लिए डे अहेड मार्केट (डीएएम) के मार्केट क्लियरिंग प्राइस ने 3.89 रुपये प्रति यूनिट की गिरावट दर्शाई। इस वृद्धि के साथ आईईएक्स ने ऊर्जा सेवाओं में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और ऊर्जा संयंत्रों की लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद की है। आईईएक्स के सफलता के साथ भारतीय ऊर्जा बाजार में नए उत्साह की भावना फैल रही है और ऊर्जा संयंत्रों के संचय और वितरण में सुधार लाने के लिए नए अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। सतीश मोरे/06जनवरी ---