खेल
06-Jan-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया में किये खराब प्रदर्शन से प्रशंसक ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। वे समझ नहीं जा रहे हैं कि टी20 विश्व विजेता रही टीम इतना खराब प्रदर्शन कैसे कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत मानी जाने वाली भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रही। प्रशंसक समझ नहीं पा रहे हैं कि राहुल द्रविड़ के कोच रहते जीती टीम कैसे गौतम गंभीर के पास आने के बाद ऐसा कमजोर प्रदर्शन करनी लगी। द्रविड़ के बाद नए कोच के रूप में जिम्‍मेदारी गंभीर को दी गई थी। गंभीर के कोच बनने के बाद टीम को करीब चार झटके लगे हैं। भारतीय टीम को सिडनी टेस्‍ट में हार का सामना करना पड़ा। इससे वह विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 से भी बाहर हो गयी। उसे न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका तक से उसे हार मिली जबकि उम्‍मीद की जा रही थी कि गंभीर टीम को और ऊपर ले जाएंगे। टीम इंडिया पिछले एक दशक से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी जीतती आ रही थी। लगातार चार सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस दौरान दो बार ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हीं के घर पर हराया गया। गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया को करीब 30 साल बाद हराने का अवसर भी भारतीय टीम को मिला। अब गंभीर की कोचिंग में भारत का यह विजय अभियान टूट गया है। आईसीसी द्वारा तीसरी बार विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। पहले दो अवसर पर टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में सफल रही पर खिताब नहीं जीत पाई। गंभीर राज में भारत अब फाइनल तक भी नहीं पहुंची है। न्‍यूजीलैंड की टीम जब पिछले साल भारत दौरे पर आई तो हर क्रिकेट प्रशंसक को लग रहा था कि यह सीरीज आसानी से जीतकर भारतीय टीम डल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं। इस सीरीज में 0-3 से हार गई। साल 2012 के बाद यह पहला मौका था जब भारतीय टीम अपने घर पर किसी सीरीज के सभी मैच हारी थी। वहीं गत वर्ष जुलाई-अगस्‍त में भारत की टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। गंभीर के कोच बनने के बाद यह भारत की पहली सीरीज थी। टी20 विश्वकप जीत के बाद भारत की युवा टीम श्रीलंका पहुंची थी पर उसे एकदिवसीय सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। गिरजा/ईएमएस 06 जनवरी 2025