-इस फिल्म में प्यार की ताकत देखकर ऑडियंस हो जाएगी इमोशनल मुंबई,(ईएमएस)। डायरेक्टर करण गुलियानी अक्सर असल जिंदगी पर फिल्में बनाते हैं और उन्हें यह पसंद भी है। हाल ही में उनकी नई फिल्म का ऐलान किया है, जो दो गैंगस्टर की लव स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म का आइडिया उन्हें एक खबर से मिला, जिसने उनका दिल छू लिया। करण ने फिल्म के बारे में बताया कि वह नैनीताल के एक आश्रम में गए थे, जिसे कैची धाम कहा जाता है। वहां एक बात महाराज ने कही थी- लव इज मोर पावरफुल थेन इलेक्ट्रिसिटी। उस वक्त तो यह बात साधारण लगी, लेकिन जब वह दिल्ली वापस आए, तो एक खबर ने उन्हें चौंका दिया। खबर थी कि कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी ने राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी कर ली है। यह पढ़कर उनके दिमाग में सवाल आया कि इन दोनों का प्यार कैसे हुआ होगा, क्योंकि उनका पूरा जीवन अपराध से जुड़ा था। इस सोच ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। करण ने आगे कहा कि यह सिर्फ क्राइम की कहानी नहीं है, बल्कि यह प्यार की ताकत को भी दर्शाती है। करण ने इस कहानी पर काफी रिसर्च किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले वह काला जेठड़ी और अनुराधा से संपर्क किया। शुरुआत में थोड़ा डाउटेड थे, लेकिन तीन महीने बाद उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि मैं ही यह फिल्म बनाऊं। उनकी जिंदगी के बारे में और उनके अनुभवों को जानने के बाद मुझे फिल्म का फोकस साफ हो गया। करण ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। उनकी टीम हर महीने एक हफ्ते जेठड़ी-अनुराधा के साथ रहती है। हम अनुराधा से मिलकर उनके असली अनुभवों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में कुछ फिक्शनल एलिमेंट्स होंगे, ताकि कहानी दिलचस्प बने, लेकिन असली चीजें भी नजर आएंगी। फिल्म का मेन मैसेज यही रहेगा कि प्यार किसी भी चीज से बड़ा होता है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बारे में पूछे जाने पर करण ने कहा कि आज हर चीज पर ट्रोलिंग शुरु हो जाती है, लेकिन मैं यह तय कर रहा हूं कि फिल्म में कुछ भी फेक न हो। हम असली लोकेशन्स पर शूट कर रहे हैं, ताकि सब कुछ रियल लगे। हमारी कोशिश है कि फिल्म में प्यार की ताकत को सच्चाई के साथ दिखाया जाए। करण ने बताया कि यह फिल्म एक खास मैसेज लेकर आएगी। मैं क्राइम को प्रमोट नहीं करना चाहता। मेरी फिल्म दो लोगों के प्यार की कहानी है, जो अपनी मुश्किलों के बावजूद एक-दूसरे के साथ हैं। लेडी डॉन अनुराधा ने मुझे एक बात बताई थी यह आत्माओं का मिलन है। यह शब्द मेरे दिल को छू गए। मैं चाहता हूं कि फिल्म में यही सच्चाई ऑडियंस तक पहुंचे। करण को पूरा यकीन है कि यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आएगी। यह कहानी सच्ची है और पूरी तरह से इमोशनल है। जब लोग इसे देखेंगे, तो उन्हें समझ आएगा कि प्यार में कितनी ताकत होती है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाएगी। वे इमोशनल भी हो जाएंगे। बस थोड़ा इंतजार कीजिए। सिराज/ईएमएस 06 जनवरी 2025