06-Jan-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर सुनिल शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी आने वाली एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल के साथ नजर आने वाले हैं। बीते दिनों सुनिल शेट्टी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने बेटे की फिल्म में सफलता पर खुशी जताई और दिलजीत दोसांझ की अंतरराष्ट्रीय पहचान की सराहना की। सुनिल शेट्टी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि दिलजीत के साथ अहान को भी फिल्म बॉर्डर 2 में काम करने का मौका मिल रहा है। बेटा काम कर रहा है, तो मुझे बहुत खुशी है। और दिलजीत इंटरनेशनल पहचान रखते हैं, तो आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा। मेरी कामना है कि वह एक बड़ा स्टार बने। बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ रहा है, क्योंकि यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, और इसे भूषण कुमार, जेपी दत्ता, और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बेहतरीन कास्ट और शानदार कहानी होगी। सुनिल शेट्टी ने अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ स्वर्ण मंदिर के अपने दर्शन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और इस अनुभव के लिए अपना आभार व्यक्त किया। अहान शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 के कास्ट का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, जिंदगी कैसे काम करती है, ये अजीब है। मेरी बॉर्डर के साथ यात्रा 29 साल पहले शुरू हुई थी, जब मां मुझे पेट में लेकर सेट पर पापा से मिलने आती थीं। मैं ओपी दत्ता की कहानियां सुनता था, जेपी अंकल का हाथ पकड़ता था, और निधि दत्ता के पास बैठता था। मुझे कभी नहीं पता था कि ये पल मेरे सिनेमा और भारतीय सेना के प्रति प्यार को इतना आकार देंगे। अब बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। सुदामा/ईएमएस 06 जनवरी 2025