राष्ट्रीय
05-Jan-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने की मांग की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि शनिवार को यूक्रेन पर रूस ने 103 ड्रोन से हमला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते एक सप्ताह में रूस ने 600 से ज्यादा ड्रोन हमले किए हैं। यहीं नहीं जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने ड्रोन के अलावा कई गाइडेड एरियल बम और मिसाइल भी दागी है। जेलेंस्की ने कहा कि हर दिन हम रूसी हमलों से अपनी रक्षा में लगे हैं। रूस का हमला दिनों दिन बढ़ रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स में एक पोस्ट करते हुए लिखा की रूस की ओर से लगातार हमला हो रहा है। “लगभग हर दिन, हम रूसी मिसाइलों और ड्रोन से अपने आसमान की रक्षा करते हैं। कल रात ही, यूक्रेन पर 103 शाहेड ड्रोन से हमला हुआ, जिसमें 8,755 विदेशी निर्मित कंपोनेंट थे। पिछले हफ्ते, रूस ने 630 से ज़्यादा स्ट्राइक ड्रोन, लगभग 740 गाइडेड एरियल बम और विभिन्न प्रकार की लगभग 50 मिसाइलों का इस्तेमाल किया है – कुल मिलाकर दुनिया भर से मंगाए गए 50,000 से ज़्यादा प्रतिबंधित कंपोनेंट।” इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह जर्मनी में इस सप्ताह होने वाली बैठक में अपने सहयोगियों से अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने की अपील करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि जर्मनी के रामस्टीन वायु सेना ठिकाने पर गुरुवार को होने वाली रामस्टीन समूह की बैठक में दर्जनों साझेदार देश हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में वे देश भी शामिल होंगे जो न केवल मिसाइलों से बचाव के लिए, बल्कि निर्देशित बमों और रूसी विमान के खिलाफ भी हमारी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। हम उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें मनाने का प्रयास जारी रखेंगे। हमारा लक्ष्य अब भी हमारी वायु रक्षा को मजबूत करना है। सुबोध/०५-०१-२०२५