राज्य
05-Jan-2025


हाथरस (ईएमएस)। शनिवार को धनौटी के युवक का शव सादाबाद बंबे में मिलने के बाद रविवार को मृतक के परिजनों ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है। तहरीर में कहा गया है कि शुक्रवार को मृतक के पास नगला फत्ता निवासी संजू पुत्र विजेंद्र का फोन आया था। संजू ने मृतक को बंबे पर मिलने के लिए बुलाया था। जिस समय मृतक संजू से मिलने गया था उस समय उसके पास चौदह हजार रुपए की नकदी थी। रात को जब मृतक हरेंद्र घर वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों ने संजू से भी पूछताछ की लेकिन संजू ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस बीच शनिवार को हरकेश पुत्र फूल सिंह ने परिजनों को बताया कि उसे अनिल ने बताया है कि हरेंद्र का शव बंबे में पड़ा हुआ है। परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। मृतक हरेंद्र के भाई ने तहरीर में संजू सहित चार पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।सादाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / 5 जनवरी 2025