राज्य
इन्दौर (ईएमएस) शीतकालीन अवकाश के चलते गत 21 दिसंबर से बंद न्यायालयों का सामान्य काम आज सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जिला कोर्ट परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिवक्ताओं का नववर्ष मिलन कार्यक्रम आज प्रातः 11 बजे रखा गया है। जिसमें नवीन अधिवक्ताओं को बैंड पहनाकर उनका स्वागत भी किया जाएगा। मिलन समारोह पश्चात अधिवक्ताओं के लिए सह भोज की व्यवस्था रखी गई है। आनन्द पुरोहित/ 05 जनवरी 2025