भोपाल (ईएमएस)। आयकर विभाग की हालिया छापेमारी के बाद रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा की अटैच की गई संपत्तियों के पीछे छिपे निवेशकों और रसूखदारों की जांच की मांग तेज हो गई है। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने इस मामले की गंभीरता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दीपक जोशी ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि राजेश शर्मा की करोड़ों की बेनामी संपत्ति के पीछे किन-किन प्रभावशाली लोगों का धन निवेशित है, इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि इन वाइट कॉलर व्यक्तियों का पर्दाफाश हो और जनता के बीच सख्त संदेश जाए। गौरतलब है कि हाल ही में आयकर विभाग ने भोपाल में कई स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा की संपत्तियों से करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ। शर्मा को पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का करीबी माना जाता है। दीपक जोशी ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कई रसूखदार और बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं, जो अपने पद का दुरुपयोग कर जनता के धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के बिना सच्चाई सामने नहीं आ सकती। जोशी ने कहा कि इस तरह के मामलों से जनता के बीच गलत संदेश जाता है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर जल्द कार्रवाई करेंगे और जांच की सिफारिश करेंगे। पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस पर सवाल जोशी ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के निवास तक बनाई गई डबल लाइन पक्की कंक्रीट सड़क के निर्माण को लेकर भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि यह सड़क किन सरकारी नियमों और किस बजट के तहत बनाई गई है। इस पर भी पारदर्शिता के लिए उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है।