राज्य
05-Jan-2025


भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षा का बंटाढार करने में भाजपा सरकार रिकार्ड बना रही है। प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकारें धन्नासेठों की खुशामद करने और गरीब को तरसाने का माडल बनतीं जा रहीं हैं।प्रदेश में 29 हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिये गये हैं।न्यायालयों के निर्देशों और टाइम लिमिट के बावजूद 11 हजार स्कूलों में कन्यायों के लिये टायलेट नहीं हैं।साढे तीन लाख से अधिक बच्चियां स्कूल नहीं जा रहीं हैं और सरकार हंस हंसकर बता रही है कि हजारों शिक्षक अपनी नौकरी ठेके पर चला रहे हैं। कांग्रेस विचार विभाग प्रमुख भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नव वर्ष में गरीबों को शिक्षा से बंचित करने के इन षड़यंत्रों पर जागरण कार्यक्रम शुरू करेगी और गरीबों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति सचेत करेगी।कोई भी सरकार शिक्षा के मौलिक अधिकार को छीन नहीं सकती। .../ 5 जनवरी /2025