अजमेर में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद अजमेर,(ईएमएस)। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर पाकिस्तानी जायरीन का एक विशेष समूह अजमेर पहुंच रहा है। यह जत्था 6 जनवरी को विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेगा और 9 जनवरी तक उर्स में हिस्सा लेगा। जिला प्रशासन ने जायरीन के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पाकिस्तानी जायरीन को ठहराने का इंतजाम अजमेर के सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में किया गया है। इनके इंतजाम और देख-रेख के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। अन्य सहायक अधिकारियों में ऐजाज अहमद, ओम सिंह लखावत और तेजा सिंह रावत को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जानकारी अनुसार पाकिस्तानी जायरीन के आगमन के 24 घंटे के भीतर उनके सी-फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। जायरीन को रेलवे स्टेशन से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल तक और वहां से दरगाह ज़ियारत के लिए ले जाने बसों का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा के लिए सेंट्रल गर्ल्स स्कूल परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपी हैं। पाकिस्तानी जायरीन 9 जनवरी तक उर्स की रस्मों में हिस्सा लेंगे और 10 जनवरी को वापस लौट जाएंगे। उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन शिरकत करते हैं, जिनके लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी अधिकारियों को जायरीन की हर जरूरत को पूरा करने और पूरी मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया है, ताकि पाकिस्तानी मेहमान शांतिपूर्वक और सम्मानपूर्वक उर्स में भाग ले सकें। हर साल आयोजित होने वाले इस उर्स में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर देश-विदेश से श्रद्धालु एकत्र होते हैं। यह न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक सद्भाव का भी प्रतीक है। हिदायत/ईएमएस 05जनवरी25