राष्ट्रीय
05-Jan-2025
...


बस्तर,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया। यह मुठभेड़ शनिवार शाम को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई। जानकारी अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिलों से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया। जवानों ने नदी-नालों को पार कर और पैदल कई किमी अंदर जंगल में प्रवेश किया। नक्सलियों ने जवानों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए। हथयार बरामद घटना स्थल से सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों के शव के साथ ही एके-47, सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मुठभेड़ कई घंटों तक रुक-रुक कर जारी रही। अब भी इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा। यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के साहस और बलिदान का प्रतीक है, जो हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। हिदायत/ईएमएस 05जनवरी25