राष्ट्रीय
05-Jan-2025


गाजियाबाद(ईएमएस)। यहां से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बड़ा दावा करते हुए अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। गुर्जर का दावा है कि हमारी सरकार में हर रोज 50 हजार गाय काटी जाती हैं। ये सिर्फ एक उदाहरण है यदि मामले की तहकीकात की जाए तो एक ढूंढेंगे हजार मामले मिलेंगे। नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चीफ सेक्रेटरी पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि इसके लिए 9 एमएम की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी है। तीन दिनों में मैं अपराधियों को पकड़वा दूंगा वीडियो में नंदकिशोर गुर्जर काफी नाराज नजर आ रहे हैं और हर रोज 50 हजार गाय काटे जाने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह बात मुख्यमंत्री तक पहुंचनी चाहिए। हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय कट रही हैं। ये अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं। सब लूट मची है। इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेट्री हैं। उनमें इतनी ताकत है कि मेरी हत्या करा दें। उन्होंने कहा, इसकी तैयारी भी हो चुकी है। अगले तीन दिनों में मैं अपराधियों को पकड़वा दूंगा। दरअसल विधायक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के मुख्य सचिव का इस्तीफा मांग रहे थे। उनका कहना कि गाजियाबाद में रिश्वतखोरी और पशु कटान के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में सभी अधिकारियों का संरक्षण प्रमुख सचिव करते हैं लिहाजा उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफे दे देना चाहिए। शनिवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कि लोनी में पुलिस के रिश्वत लेने का मामला सबके सामने जाहिर हआ है। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई। उनका कहना है कि यदि वीडियो वायरल नहीं होती तो कार्रवाई भी नहीं होती। ऐसे नहीं है कि जनपद के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। हर अधिकारी भ्रष्टाचार और रिश्वखोरी के बारे में जानता है। वीरेंद्र/ईएमएस/05जनवरी2025 -----------------------------------