पुणे(ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम की शैली से पूरा देश प्रभावित है। एक पूर्व जज ने तो यहां तक कह दिया कि गडकरी साहब आप प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनते। दरअसल,मराठा सेवा संघ के कार्यक्रम में हाईकोर्ट के रिटायर जज बीजी कोलसे पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें झूठा पीएम कहा। इसके अलावा उन्होंने नितिन गडकरी से प्रधानमंत्री का पद संभालने की भी अपील की है। बता दें कि हाईकोर्ट के पूर्व जज जब अपनी बात रख रहे थे तब नितिन गडकरी भी मंच पर मौजूद थे। हालांकि उन्होंने पाटिल के बयान को नजरअंदाज कर दिया। पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणियां करते हुए कहा, हमें झूठे प्रधानमंत्री को क्यों स्वीकार करना पड़ता है, आप वह पद क्यों नहीं ले लेते हैं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे ही मंच पर पहुंचे कि उन्होंने यह सवाल उठाया। पाटिल ने नितिन गडकरी से कहा आप अपने भाषणों में समावेशी दिखते हैं। यदि आप इतिहास देखें तो एक भी ब्राह्मण समावेशी नेता नहीं हुआ है। आपके पास एक मौका है। आप प्रधानमंत्री बन सकते हैं। मुझे आपकी चिंता है। आपसे एक निवेदन है। भले ही आप और मैं वैचारिक रूप से विपरीत हों, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि आप हमें इस मामले में न्याय दिलाएंगे। समर्थन वापस लेने को कहें महाराष्ट्र के 48 सांसद मराठा आरक्षण पर बात करते हुए कोलसे-पाटिल ने कहा, अगर मराठों को आरक्षण चाहिए, तो यह केंद्र सरकार से मिलना चाहिए। महाराष्ट्र के 48 सांसदों को चाहिए कि वे प्रधानमंत्री मोदी को यह संदेश दें कि अगर मराठों को आरक्षण नहीं दिया गया, तो हम आपका समर्थन वापस ले लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सभी सांसद एकजुट होकर दबाव डालें, तो केंद्र सरकार एक मिनट में आरक्षण देने के लिए तैयार हो जाएगी। वीरेंद्र/ईएमएस/05जनवरी2025