गाजा(ईएमएस)। इस्राइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। उसे जहां भी हमास से जुड़ी जानकारी मिलती है वो हमले में देरी नहीं करता है। बीती रात भी गाजा पर हवाई हमले किए गए हैं। जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। इस हवाई हमले में मरने वालों में कम से कम दो बच्चे भी शामिल हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास की ओर से कुछ बंधकों का एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद इस्राइल में बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाली थी। जिसके बाद इस्राइल की ओर से ये हवाई हमला किया गया है। इस हमले को वीडियो की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। हमास से संबद्ध सिविल डिफेंस की ओर से जारी बयान में कह गया कि हवाई हमले में गाजा शहर में सराया परिसर के पीछे का आवासीय क्षेत्र नष्ट हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/05जनवरी2025 -----------------------------------