मुंबई, (ईएमएस)। पिछले कुछ महीनों से मुंबई में मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। अंधेरी पुलिस ने लोगों के फोन लूटने वाले मोबाइल फोन चोरों और चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 120 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपियों ने अन्य अपराध भी किए हैं। पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर को अंधेरी पुलिस स्टेशन के सामने प्रसादम होटल के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने मोबाइल फोन पर बात कर रहे एक शख्स का फोन छीन लिया। इस संबंध में अंधेरी पुलिस स्टेशन में मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर धारा 309 (2) (4), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की। चूंकि अंधेरी पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं हो रही थीं, इसलिए अपराध की जांच उपनिरीक्षक किशोर परकाले और उनकी टीम को सौंपी गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने प्रसाद गुरव और विकेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी ने रवि वाघेला नाम के शख्स को मोबाइल फोन देने की बात कबूल कर ली। फिर पुलिस ने रवि वाघेला को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के मोबाइल समेत कुल 120 मोबाइल फोन जब्त किये। इसकी कुल कीमत 9,18,300 रुपये है। फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है। स्वेता/संतोष झा- ०५ जनवरी/२०२५/ईएमएस