क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण और प्रयास का बाल महोत्सव 12 जनवरी से शुरू होगा। इसके अंतर्गत बच्चों के लिए नृत्य, गायन, चित्रकला रंगोली, भाषण, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ फैशन शो होगा। जारी कैलेंडर के मुताबिक 12 जनवरी को एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से, 13 को चित्रकला, रंगोली, गायन व भाषण प्रतियोगिता, 14 को युगल व समूह नृत्य प्रतियोगिता और 15 जनवरी को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और फैशन शो होगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों के आवेदन 10 जनवरी तक लिए जाएंगे। इसके लिए ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंच सकते हैं।