अंतर्राष्ट्रीय
05-Jan-2025
...


रोम (ईएमएस)। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने टेस्ला प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मस्क को जीनियस बताकर कहा कि ट्रंप के साथ होने के चलते उनकी छवि मॉन्स्टर की बनाई जा रही है। मेलोनी ने मस्क के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र कर कहाकि वह इस अरबपति टेक एंटरप्रिन्योर की प्रशंसक रही हैं। मस्क डोनाल्ड ट्रंप के नए प्रशासन में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। एक इंटरव्यू में मेलोनी ने कहा कि निश्चित तौर पर हम दो लोग हैं, जिनके बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहाकि मस्क गिफ्टेड शख्सियत हैं और मस्क से मिलना मेरे लिए हमेशा ही बहुत रोचक होता है। वह हमारे समय के महान लोगों में हैं। वे एक इनोवेटर हैं, जिन्होंने अपनी निगाहें भविष्य पर लगा रखी हैं। इटली की प्रधानमंत्री ने कहाकि मुझे यह सोचकर हंसी आती है कि कल तक जो लोग उनकी तारीफ करते थे, आज उन्हें मॉन्स्टर कर रहे हैं। इसकी वजह सिर्फ यह है कि उन्होंने एक गलत राजनीतिक गुट चुना है। मेलिना ने जिस तरह से टिप्पणी की है, इसने उन संभावनाओं को जन्म दिया है कि वे ट्रंप सरकार और यूरोप के बीच नजदीकी में अहम भूमिका निभा सकती हैं। दो साल पहले देश की पहली प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही वह एक तेज राजनेता के तौर पर उभरी हैं।रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के कट्टर समर्थन के लिए पश्चिम के नेताओं ने उनकी तारीफ की है। साथ ही, उन्होंने ट्रम्प और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान जैसे दक्षिणपंथी संप्रभुतावादियों के साथ भी संबंध बरकरार रखे हैं। आशीष/ईएमएस 05 जनवरी 2025