क्षेत्रीय
04-Jan-2025


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिला नजून निर्वर्तन समिति की बैठक में मेडिकल कॉलेज (चिकित्सा महाविद्यालय) हेतु ग्राम बिलोनिया तहसील गुना (ग्रामीण) स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 151/1/1 रकया गया 8.9840 है. एवं सर्वे नं. 151/4 रकया 4.3060 में से रकबा 3.156 है. भूमि हस्तांतरण हेतु प्रारूप-1 में प्रस्तुत आवेदन पर विचार किया गया। आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा प्रस्तुत आवेदन के क्रम में आवेदित भूमि के आवंटन पर विचार हेतु जिला नजूल निर्वतन समिति सक्षम प्राधिकारी है और विचार के लिये अधिकारिता रखती है। उपरोक्त आधार पर प्रश्नाधीन आवेदित भूमि मेडीकल कॉलेज (चिकित्सा एवं महाविद्यालय) निर्माण हेतु ग्राम बिलोनिया, तहसील गुना (ग्रमीण) जिला गुना को भूमि आवंटन के संबंध में सभी नियमों / प्रावधानों सहित अनुविभागीय अधिकारी गुना के प्रतिवेदन को दृष्टिगत रखते हुये सर्व सम्मति से आवेदित भूमि हस्तातंरण किये जाने का निर्णय लिया गया है।