राज्य
04-Jan-2025


:: देश भर से 1500 से अधिक प्रविष्टियां आई :: इन्दौर (ईएमएस)। राजपूत समाज का निशुल्क 32वॉं राष्ट्रीय राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार 5 जनवरी को सुबह 10 बजे मयंक ब्लू वाटर पार्क में होने जा रहा है। सम्मेलन के लिए देशभर से 1500 से अध‍िक प्रविष्ट‍ियॉं आई है। राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतनसिंह राजपूत, अध्यक्ष गजराजसिंह सोलंकी एवं उपाध्यक्ष राजेशसिंह तोमर ने बताया कि एमआईजी कॉलोनी स्थ‍ित कार्यालय (रतन केमिस्ट) पर युवकों की 882 प्रविष्टियां एवं युवतियों की 597 प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। इनमें 27 डॉक्टर, 92 इंजीनियर, 150 एमबीए एवं 17 चार्टर्ड अकाउंटेंट की प्रविष्टियां भी शामिल है। ये प्रविष्टियॉं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, आदि राज्यों से आई है, कुछ प्रविष्टियां विदेश से भी प्राप्त हुई है। राजपूत चेतना मंडल महिला प्रकोष्ठ की संयोजक श्रीमती अनुराधा चौहान एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका बैस, सचिव कीर्ति चौहान ने बताया कि इस अवसर पर परिणय दर्पण स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें युवक एवं युवतियों के रंगीन फोटो सहित संपूर्ण जानकारी भी दी गई है। परिणय दर्पण स्मारिका पंजीकृत सदस्यों को निशुल्क वितरित की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर वृहद आकार की एलईडी के द्वारा परिचय कराया जाएगा। राजपूत चेतना मंडल के सचिव सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर इस अवसर पर सेवानिवृत्ति पुलिस महानिदेशक भगवतसिंह चौहान को राजपूत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, सत्यपाल सिंह राजपूत, शंभूनाथ सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राजमोहनसिंह चौहान, राजेंद्र सिंह भदौरिया टी.आई., योगेंद्र सिंह जादौन टी.आई. का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशसिंह भदौरिया व बदनावर के विधायक भंवर सिंह शेखावत होंगे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं महू से विधायक उषा ठाकुर एवं विधायक मालिनी गौड़, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, इन्दौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा व वरिष्ठ समाजसेवी मोहन सेंगर शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागायुक्त दीपकसिंह करेंगे। युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. चैतन्य देव सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष उदय सिंह पवार, सचिव रजत सिंह भदोरिया व मीडिया प्रभारी विनोदसिंह चौहान ने बताया कि सभी सम्माननीय गणमान्य स्वजाति बंधुओं के लिए नाश्ते एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है एवं बाहर से आने वाले राजपूत सरदारों एवं क्षत्राणियों को ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। उमेश/पीएम/04 जनवरी 2025