क्षेत्रीय
04-Jan-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना पुलिस ने ऐसे बदमाशो को दबोचा है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से कार में हथियार लेकर घूम रहे थे। पकड़े गये दो बदमाशो के कब्जे से कटार, धारदार चाकू और कार जप्त की गई है। थाना प्रभारी हबीबगंज अजय कुमार सोनी ने बताया कि बीते दिन वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दाना पानी रोड कान्हा टॉवर के पास दो-तीन संदिग्ध युवक कार में हथियार लेकर बदले की नीयत गंभीर वारदात को अंजाम देने फिराक में घूम रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने दाना पानी रोड पर चेकिंग पाइंट लगाकर मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार को रोक लिया। कार में सवार दोनो युवको से पूछताछ करने पर उनकी पहचान आसिफ खॉन उर्फ आशू पिता इमरान (29) और सैफ पिता सादिक (25) दोनो शाहपुरा के रुप में हुई। आसिफ के खिलाफ पूर्व में नकबजनी, मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित 4 मामले और सैफ के खिलाफ थाना हबीबगंज में मामला दर्ज है। बदमाशो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर दोनो से आगे की पूछताछ की जा रही है। जुनेद / 4 जनवरी