-शादी के 22 महीने बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मदिंर थाना इलाके में रहने वाली नवविवाहिता द्वारा खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। शनिवार अलसुबह करीब चार बजे जब पति की नींद खुली तो उसे पत्नी का शव बेड रूम में लगे पंखे पर लटका नजर आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शक्ति ज्ञान कॉलोनी, छोला में रहने वाली खुशी सूर्यवंशी पति आकाश सूर्यवंशी (22) गृहिणी होने के साथ ही घर में ही डांस क्लास चलाती थी, वही आकाश एमपी नगर के एक ऑफिस में नौकरी करता है। पति ने पुलिस को बताया की शुक्रवार रात ऑफिस से लौटने के बाद उसने खुशी के साथ खाना खाया इसके बाद दोनों बेड रूम में सोने चले गये थे। अलसुबह करीब 4 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी का शरीर फंदे पर लटका था। पति ने पुलिस को आगे बताया कि अगले महीने 18 फरवरी को उसकी दूसरी मैरिज एनिवर्सरी थी, इसे लेकर उसकी पत्नि भी काफी खुश थी, साथ ही उनके बीच किसी भी बात को लेकर कोई विवाद नहीं था। मायके वालों ने भी फिलहाल किसी तरह के परेशान करने के आरोप नहीं लगाए हैं। जॉच के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सकें। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 4 जनवरी