क्षेत्रीय
04-Jan-2025
...


-नाबालिग और युवक सहित दो की मौके पर ही मौत भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर स्थित गुलमोहगर गार्डन के पास शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात हुए भीषण हादसे में युवक सहित किशोर की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल दो लोगो को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहॉ उनका उपचार जारी है। यहॉ सड़क किनारे खड़ी बोरवेल मशीन से एक लोडिंग वाहन टकरा गया। मिली जानकारी के अनुसार शैलेश गुप्ता (34) पुत्र मुन्नालाल गुप्ता हमीदिया अस्पताल स्थित कैंटीन का संचालन करते है। शैलेश की शादी तीन साल पहले हुई है, फिलहाल उसकी कोई संतान नहीं है। कैंटीन में मन्नू रायकवार, सेटू यादव (25) निवासी ललितपुर और नमन कौशल (15) निवासी ग्राम नेकन जिला विदिशा काम करते थे। किशोर नमन परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के कारण तीन महीने पहले ही कैंटीन में काम करने के लिए गांव से आया था, और काम के बाद वहीं रहता था। वहीं मन्नू भी तीन महीने पहले ही काम पर आया था। जबकि सेटू बीते तीन सालों से कैंटीन में चाय बनाने का काम कर रहा था। मन्नू और नमन वेटर का काम करते थे। बताया गया है कि रात 12 बजे कैंटीन बंद करने के बाद चारों दिन भर का निकला वेस्ट मटेरियल फेंकने के लिए आसाराम तिराहा की ओर लोडिंग वाहन से जा रहे थे, वाहन शैलेश गुप्ता चला रहे थे। आसाराम तिराहा एयरपोर्ट रोड से लालघाटी की तरफ लौटते समय गुलमोहर गार्डन के पास उनका वाहन सड़क किनारे खड़ी बोरवेल मशीन से टकरा गया। भीषण हादसे में सेटू यादव और नमन कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शनिवार दोपहर को शवो को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए है। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 4 जनवरी