अमृतसर (ईएमएस)। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को पंथ रत्न देने की मांग रखी गई है। लुधियाना से लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को सिख समुदाय के लिए ऐतिहासिक और अद्वितीय बताया। उन्होंने लिखा कि डॉ. सिंह ने न केवल 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए संसद में माफी मांगी बल्कि पीडि़तों और उनके परिवारों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाए। साथ ही, किसानों के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की ऋण माफी, पंजाब के विकास के लिए धन आवंटन, और ऐतिहासिक गुरुद्वारों के संरक्षण के प्रयासों का उल्लेख किया।