सिंगरौली में हत्या कर लाश फेंकने की आशंका सिंगरौली (ईएमएस)। सिंगरौली में एक मकान के पीछे सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले हैं। शव क्षत-विक्षत हैं। पुलिस ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। मौके पर पुलिस बल और फोरेंसिक की टीम पहुंची है। मामला बरगवां थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि हिंडालको प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति के मकान के पीछे बने सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने टैंक खोला तो दिखी लाशें शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक को खोलकर देखा। इसमें चार लोगों की शव दिखे। चारों शव को बाहर निकाला जा रहा है। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं जिसका यह मकान है उसका बेटा भी लापता बताया जा रहा है।