इन्दौर (ईएमएस) पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में कल प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान आत्मदाह का प्रयास करने वाले दोनों प्रदर्शनकारियों राजकुमार रघुवंशी व राज पटेल से अस्पताल में मिलने आज कांग्रेसी पहुंचे। बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम करते समय राजकुमार रघुवंशी व राज पटेल ने विरोध स्वरूप आत्मदाह करने के प्रयास में खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली थी। मौके पर मौजूद अन्य प्रदर्शकारियों ने तुरंत उन पर लगी आग बुझाने के बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल भिजवाया था जहां से इन दोनों प्रदर्शनकारियों राजकुमार रघुवंशी व राज पटेल को 30 प्रतिशत करीब जलने के चलते इन्दौर के चोइथराम हास्पिटल रैफर कर दिया गया था जहां वे फिलहाल इलाज के लिए भर्ती हैं। इन्दौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्डा और इन्दौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे इन दोनों इलाजरत प्रदर्शनकारियों से मिलने आज चोइथराम हास्पिटल पहुंचे जहां उनसे उनके हालचाल जाने। आनन्द पुरोहित/ 04 जनवरी 2025