राज्य
04-Jan-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। सामाजिक न्याय ओबीसी, एससीएसटी, अल्पसंख्यक वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ने वालें, प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव का आज 5 जनवरी को सुबह 11.35 बजे दिल्ली से हवाई जहाज से डुमना एयरपोर्ट में नगर आगमन होगा| प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव स्मार्ट सिटी कन्वेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉल में घंटाघर के पास पूर्व सांसद स्व.सुखलाल कुशवाहा की जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना उद्बोधन देंगे| शाम 6 बजे गोंडवाना चौक रेलवे स्टेशन के समीप शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में शामिल होंगे| पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा गढ़ा गोड़वाना संरक्षण संघ के रामरतन यादव, किशोरी लाल भलावी, बैजनाथ कुशवाहा, घनश्याम यादव, नेम सिंह, नोखेलाल प्रजापति, इंद्रकुमार पटेल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, आदि ने उपस्थिति की अपील की है| सुनील साहू / मोनिका / 04 जनवरी 2025/ 04.04