- 3 महीने पहले सरकार से बुलाया था जांच प्रतिवेदन भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश में लोकायुक्त, आयकर छापों में परिवहन के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर मिली अकूत संपत्ति की जांच के बीच सरकार ने नए साल में परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटा दिया है। उनकी जगह 1998 बैच आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना पुलिस मुख्यालय विवेक शर्मा को नया परिवहन आयुक्त पदस्थ किया है। डीपी गुप्ता को फिलहाल कोई काम नहीं दिया है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। डीपी गुप्ता के खिलाफ लोकायुक्त ने तीन महीने पहले सितंबर में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की थी। जिसका प्रकरण 282/ई/2024 पर दर्ज है। लोकायुक्त के विधि अध्किारी ने 12 सितंबर 2024 को परिवहन विभाग को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार की शिकायत के संबंध में जांच प्रतिवेदन मांगा था। विभाग ने परिवहन आयुक्त कार्यालय को ही लोकायुक्त का पत्र भेज दिया था। जिस पर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। शिकायत में डीपी गुप्ता पर भ्रष्टाचार समेत अन्य गंभीर आरोप थे। हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय को भी गुप्ता के खिलाफ अन्य शिकायत पहुंची है। विनोद / 04 जनवरी 25