जयपुर (ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अजमेर शरीफ दरगाह की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा कि दरगाह में बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने की जरूरत है, ताकि लोगों को वहां आने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने व्यवस्था सुधारने के लिए नियम बनाए हैं और एक्ट भी बनाया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चादर पेश की इसके लिए रिजिजू आज सुबह जयपुर पहुंचे और उसके बाद अजमेर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री किरिन रिजिजू ने कहा कि वो चादर के साथ प्रधानमंत्री का संदेश लाए हैं उसे पढ़कर सुनाएंगे। रिजिजू ने कहा कि मैं पीएम की ओर से चादर पेश करने आया हूं अजमेर दरगाह शरीफ में दुनिया भर से जायरीन आते हैं. वहां पर व्यवस्थाएं अच्छी करेंगे। अशोक शर्मा/ 5 बजे/4 जनवरी 2025