व्यापार
04-Jan-2025
...


- सेंसेक्स 720 अंकों की गिरावट के साथ 79,223 पर बंद - निफ्टी 183 अंक टूटकर 24,004 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। ‎विदेशी ‎निवेशकों की खरीदारी, मजबूत ऑटो ‎बिक्री डेटा, बेहतर जीएसटी कलेक्शन के कारण घरेलू शेयर बाजार ने लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त का ‎सिल‎सिला बरकरार रखा। हालां‎कि वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार धराशायी हो गया। हालांकि इससे पहले दो दिन शेयर बाजार में नए साल का जश्न मनाया गया और इसमें तेजी बनी रही। शेयर बाजार के इस सप्ताह के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की धीमी शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 142.26 अंक गिरकर 78,556.81 पर खुला और 450.94 अंक गिरकर 78,248.13 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 48.35 अंक गिरकर 23,765.05 पर खुला और 450.94 अंक गिरकर 78,248.13 अंक पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार साल 2024 के आखिरी दिन गिरावट के साथ शुरू हो गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 468.14 अंक की गिरावट के साथ 77,779.99 अंक पर खुला और 109.12 अंक गिरकर 78,139.01 पर बंद हुआ। निफ्टी 117.05 अंक फिसलकर 23,527.85 अंक पर खुला और ‎गिरावट के साथ ही बंद हुआ। नए साल 2025 के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा रुपया भी सपाट खुला। सेंसेक्स 171.81 अंक की गिरावट के साथ 77,967.20 अंक पर खुला और 368.40 अंक चढ़कर 78,507.41 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी सुस्त शुरुआत के बाद 46.4 अंक फिसलकर 23,598.40 अंक पर खुला और 98.10 अंक की बढ़त के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में साल के दूसरे दिन बंपर उछाल दिखा। सेंसेक्स 1,229.42 अंकों की बढ़त के साथ 79,759.48 के स्तर पर खुला और 1,436.30 अंक उछलकर 79,943.71 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 342.00 अंक चढ़कर 24,084.90 के स्तर पर खुला और 445.75 अंक बढ़कर 24,188.65 अंक पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को फर्मा और आईटी शेयरों में गिरावट के बाद सेंसेक्स 630.98 अंक गिरकर 79,324.35 पर खुला और 720.60 अंकों की गिरावट के साथ 79,223.11 पर बंद हुआ। निफ्टी 140.75 अंकों की गिरावट के साथ 24,047.90 के स्तर पर खुला और 183.91 अंक टूटकर 24,004.75 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/04जनवरी ---