-15 विमानों को दूसरे शहरों में किया डायवर्ट, यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की ठंड ने शहर को अपनी आगाश में समेट लिया, जिससे दृश्यता इतनी कम हो गई कि विमान और ट्रेन सेवाओं पर बुरा असर पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर रात 12:15 बजे से 1:30 बजे के बीच कम दृश्यता हाने से 15 विमानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब एयरपोर्ट पर ऑपरेशन्स में रुकावट आई। इसके साथ ही कई उड़ानों में देरी भी हुई। इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ समय के लिए अपनी सभी उड़ानों को रोक दिया। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जांचने और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखने की अपील की गई है। ठंड और कहरे ने रेल यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ी दी हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट हो गईं। इस दोहरी मार ने दिल्लीवासियों की सुबह को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। दिल्ली की ओर जाने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें घने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। 22436 नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस चार घंटे से ज्यादा लेट हुई, जबकि वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से चली। इसके अलावा, नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे से फ्लाइट संचालन पर असर पड़ा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। शनिवार सुबह 90 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई, जबकि श्रीनगर, चंडीगढ़, आगरा, लखनऊ, अमृतसर, हिंडन और ग्वालियर के एयरपोर्ट्स पर भी जीरो विजिबिलिटी की स्थिति बनी रही। बीते दिन, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो जाने से 200 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई थी। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा कि इस असुविधा के लिए हमें खेद है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 6:55 बजे एक और पोस्ट में लिखा- दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी हैं, लेकिन जो फ्लाइट्स केट-3 मानक के अनुसार नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली ने शनिवार सुबह 5:30 बजे 10.2 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया, जो शुक्रवार के 9.6 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ज्यादा था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 8 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है। हवा के हालात चिंता बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 385 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी है। यह शुक्रवार के 348 एक्यूआई से भी खराब है। बता दें कि एक्यूआई 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’, और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली की सर्द हवाओं के बीच बढ़ता प्रदूषण एक बार फिर चेतावनी दे रहा है कि स्वच्छ हवा और साफ आसमान की जरूरत कितनी अहम है। सिराज/ईएमएस 04जनवरी25