व्यापार
04-Jan-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) अगले हफ्ते से सब्सक्राइब करने के लिए खुलने जा रहा है। यह कंपनी भारतीय रेलवे के ‎लिए कवच बनाने का काम करती है। क्वाड्रेंट फ्यूचर का आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार 9 जनवरी तक खुला रहेगा। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275 से 290 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक मिनिमम 50 इक्विटी शेयर या उसके मल्टीपल में बोलियां लगा सकते हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 500 रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ​290 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू है। इश्यू से मिलने वाले फंड में से 149.72 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए करेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास लिए 24.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, 23.61 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा लिए गए वर्किंग कैपिटल अवधि ऋण के सभी या आंशिक हिस्से का पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी। सतीश मोरे/4जनवरी ---