- अथाराइज्ड शेयर कैपिटल की मंजूरी का मामला नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जेएम फाइनेंशियल को वेस्टर्न करियर इंडिया के आईपीओ में लापरवाही के लिए चेतावनी दी है। मामला है अथाराइज्ड शेयर कैपिटल की मंजूरी का, जिसे सही समय पर पूरा नहीं किया गया। वेस्टर्न कॅरियर के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन 13 सितंबर 2024 को शुरू हुआ। लेकिन इस दौरान एक समस्या सामने आई। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी में कमी पाई गई। इसे ठीक करने के लिए कंपनी के बोर्ड ने 15 सितंबर को शेयर पूंजी बढ़ाने की मंजूरी दी, और शेयरधारकों ने 16 सितंबर को इसे मंजूर किया। हालांकि, ये मंजूरी आईपीओ खुलने से पहले ली जानी चाहिए थी, लेकिन इसे बाद में पूरा किया गया। सेबी ने इस गलती को गंभीर गैर-अनुपालन करार दिया और जेएम फाइनेंशियल को भविष्य में ऐसे मामलों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी। सतीश मोरे/4जनवरी ---