मुंबई (ईएमएस)। लंबे समय से एक्ट्रेस तनाज ईरानी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद दर्द और संघर्ष झेला। तनाज ने 2021 में चलने में समस्या महसूस की थी और शुरुआत में सोचा कि यह केवल एक अस्थायी परेशानी है, या शायद उनका वजन अधिक बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा था। वे खुद को एक वैद्य के पास जाने के बारे में सोच रही थीं, लेकिन उनके दर्द में कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपने बैक के बारे में सोचा और कई सालों तक पीठ का इलाज करवाया, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मेरी पीठ ठीक हो गई, लेकिन फिर भी मैं अपने पैरों पर वजन नहीं डाल पा रही थी। मैं लंगड़ाकर चलने लगी, और इस दौरान मुझे महसूस हुआ कि घुटने भी जवाब देने लगे थे। इसके बाद मुझे एमआरआई करवानी पड़ी, और तब पता चला कि मेरी टखने, घुटने और पीठ सबकुछ खराब हो चुका था। तनाज ने बताया कि विदेश में एक छुट्टी के दौरान उन्हें व्हीलचेयर पर निर्भर रहना पड़ा था, और तेज दर्द के कारण उन्हें बाहर जाने में कठिनाई होती थी। वह हमेशा दर्दनिवारक दवाओं का सेवन करती रहती थीं। अंततः, तनाज की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई, लेकिन इसके बाद भी उनकी स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो गई। सर्जरी के बाद जब डॉक्टर ने उन्हें खड़ा किया, तो उन्हें महसूस हुआ कि एक पैर दूसरे से लंबा था, जिससे वह डर गईं। उन्होंने बताया, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मुझे पूरी जिंदगी इसी तरह चलना पड़ेगा। मुझे लगा यह कोई मजाक है, और मैंने यह सोच लिया कि अब मैं और नहीं जीना चाहती। सुदामा/ईएमएस 04 जनवरी 2025