केजरीवाल की महत्वाकांक्षी महिला सम्मान योजना जाँच के घेरे में। एलजी वीके सक्सेना ने महिलाओं की निजी जानकारी जुटाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ व पंजाब से बड़ी संख्या में नकदी लाए जाने और जासूसी कराए जाने के कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित के आरोपों की जाँच के आदेश दिए। भेड़ों को कंबल मिले, बना दिया क़ानून। कंबल के निर्माण में, लिया उन्हीं से ऊन॥ काशी के एक विद्वान लेखक और खण्डेलवाल का 86 वर्ष की आयु में वृद्धाश्रम में निधन। उनकी 80 करोड़ की संपत्ति छीनकर 9 माह पूर्व उन्हें घर से निकाल चुके उनके बच्चे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए। ऐसी संतानें न दे, रख दे बेऔलाद। किसके आगे रोइए, कहाँ करें फ़रियाद॥ नीतीशकुमार के धुर-विरोधी व खुद को मोदी का हनुमान बता चुके लोजपा(रा) के अध्यक्ष चिराग़ पासवान की उनसे नजदीकियाँ बढ़ने से नीतीश के फिर पाला बदलने की सुगबुगाहट होने लगी। यहाँ न पक्के शत्रु हैं, यहाँ न पक्के मित्र। राजनीति है बंधु यह, इसका यही चरित्र॥ मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हेड ने ऋषभ पंत को आउट करने के बाद अँगुली से अभद्र इशारा किया। बाद में सफ़ाई दी कि फ़िंगर ऑन आइस जश्न मनाया था। जश्न मनाओ जीत का, मगर रहो शालीन। दुनिया ने देखा जिसे, था अशिष्ट वह सीन॥ कप्तान रोहित शर्मा ने 3 जनवरी से खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट से ख़ुद को अलग किया। उपकप्तान बुमराह को कप्तान बनाया गया। सही खिलाड़ी वक़्त पर, यदि ले ले संन्यास। बनी रहेगी साख भी, करे न जग उपहास॥ ईएमएस / 04 जनवरी 24