राष्ट्रीय
इन्दौर। राष्ट्रीय स्वयं संघ के शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को इन्दौर में स्वर-शतकम् कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस हेतु मालवा प्रांत के सभी 28 जिलों के 870 वादकों ने प्रस्तुति दी। घोष पथकों ने शंख, वेणु, पणव, त्रिभुज और झल्लरी पर भारतीय रागों पर आधारित रचनाओं का वादन किया। तीन दिवसीय घोष शिविर के समापन पर आयोजित स्वर-शतकम् कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सम्बोधित किया। - (फोटो :- ईएमएस)