सियोल(ईएमएस)। साउथ कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक-योल की गिरफ्तारी शुक्रवार को नहीं हो सकी। योल पर 3 दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लागू करने के लिए आपराधिक जांच चल रही है। मंगलवार को सियोल की कोर्ट ने योल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था। साउथ कोरिया में बड़े अधिकारियों के घोटालों की जांच के लिए बनी एजेंसी के अधिकारी और पुलिस अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक योल को हिरासत में लेने के लिए उनके घर पहुंचे थे। लेकिन योल की सुरक्षा में लगे करीब 200 गाड्र्स ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इसी बीच वहां यून के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुट गई और नारेबाजी करने लगी। अपदस्थ राष्ट्रपति की गिरफ्तारी को लेकर करीब 6 घंटे तक हंगामा होता रहा लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। विनोद उपाध्याय / 03 जनवरी, 2025