नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कई नई परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे। जानें नौरोजी नगर के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में क्या है खास? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 600 पुराने क्वार्टरों के स्थान पर बनाया गया है। यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह वाणिज्यिक टावर लगभग 34 लाख वर्ग फीट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान प्रदान करेगा। टावर में सोलर पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जीरो डिस्चार्जिंग सिस्टम जैसे ग्रीन बिल्डिंग फैसिलिटी को शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। अशोक विहार में एक कार्यक्रम में दिल्ली के लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देने वाले कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, उन्नत डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल इस इमारत का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुसार किया गया है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद (आईजीबीसी) के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार के पूर्वी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक और द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक शामिल है। इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। झा / देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/03/ जनवरी /2025