राष्ट्रीय
03-Jan-2025
...


-6 गाड़ियां खाई में गिरी, छतिग्रस्त गाड़ियों को बाहर निकालने का काम शुरु मुंबई,(ईएमएस)। मुंबई के धारावी में सड़क किनारे खड़ी 6 गाड़ियों को तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यह सभी गाड़ियां नाले में जा गिरी। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। गाड़ियों के मालिक रात में अपनी गाड़ियां सड़क किनारे पार्क कर घर चले गए थे। सुबह जब टैंकर तेज रफ्तार से आया और गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ियां नाले में गिर गईं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही फायर ब्रिगेड टीम को भी मौके पर बुलाया है। सभी गाड़ियां खाली थीं जिससे किसी के हताहत नहीं होने की खबर है। छतिग्रस्त गाड़ियों को खाई से बाहर निकालने के लिए पुलिस टीमों ने काम शुरू कर दिया है। वहीं फायर बिग्रेड भी घटनास्थल पर मौजूद है ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। वहीं इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और टैंकर के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। सिराज/ईएमएस 03जनवरी25