नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 3 जनवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगे। इस अवसर पर अशोक विहार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इनमें जेलर वाला बाग झुग्गी पुनर्वास परियोजना के तहत 1675 फ्लैट का आवंटन प्रमुख है। इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है, जो झुग्गियों के स्थान पर बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा साउथ दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-II क्वार्टर की शुरुआत करेंगे। द्वारका में नई सीबीएसई बिल्डिंग का उद्घाटन और नजफगढ़ के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की यह पहली रैली होने जा रही है। इसके बाद 5 जनवरी को प्रधानमंत्री रोहिणी के जापानी पार्क में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी, जो ग्रामीण इलाकों को जोड़ने का काम करेगा। बीजेपी ने दोनों रैलियों को भव्य बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हिदायत/ईएमएस 03जनवरी25