व्यापार
03-Jan-2025
...


- सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक लुढ़का; निफ्टी 24,103.25 पर मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी ‎दिन शुक्रवार मामूली बढ़त के साथ खुले। हालांकि, खुलने के कुछ ही देर में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 लाल निशान में फिसल गए। निवेशकों की नजर अब अगले हफ्ते से शुरू हो रहे कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर टिकी हुई है। इसकी वजह से निवेशक संभल कर कारोबार करना चाह रहे हैं। हालांकि, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 80 हजार के पार खुला लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में फिसल गया। सुबह की शुरुआत में सेंसेक्स 364.96 अंक की गिरावट लेकर 79,578.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मामूली बढ़त लेकर खुला पर खुलते ही गिरावट में चला गया। सुबह की शुरुआत में निफ्टी 85.40 अंक गिरकर 24,103.25 पर कारोबार कर रहा था। सेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से गिरावट में कारोबार कर रहे थे। वहीं टाइटन, मारुति, टाटा मोटर्स, नेस्ले, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों ने 12 दिन की बिकवाली का सिलसिला तोड़ते हुए गुरुवार को घरेलू बाजारों में खरीदारी की। वहीं घरेलू निवेशक लगातार भारतीय बाजारों में इक्विटी खरीद रहे हैं। सेंसेक्स 1436.30 अंक की तूफानी तेजी के साथ 79,943.71 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी50 भी 445.75 अंक की जोरदार बढ़त लेकर 24,188.65 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को 22 नवंबर, 2024 के बाद से अपने सबसे अच्छा सेशन परफॉर्म किया। फाइनेंशियल और ऑटो कंपनियों ने कॉरपोरेट आय में बढ़ोतरी की उम्मीद के कारण बाजार में उछाल आया। साथ ही इंफोसिस और एचसीएलटेक के रेवेन्यू वृद्धि में वृद्धि के ब्रोकरेज के अनुमान के बाद शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं एशिआई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। जापान का निक्की इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में बंद हुए जबकि यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सतीश मोरे/03जनवरी ---