नई दिल्ली,(ईएमएस)। अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार ने अपने-अपने खजानों का मुंह खोल दिया है। सुविधाओं को मूर्तरूप देने के लिए प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर निगरानी की जा रही है। हाई क्लास कॉटेज के साथ अस्थाई निर्माण करवाए जा रहे हैं, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी बीच साइबर ठगों की जालसाजी की खबरों से भी महाकुंभ की छटा पर बट्टा लग रहा है। मेला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि जितनी आधिकारिक साइट्स हैं उनके द्वारा ही कॉटेज या फिर अन्य व्यवस्थाओं की बुकिंग करवाई जाए। ऑनलाइन बुकिंग के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल किया जाए। डीसीपी सिटी ने अपील की कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं से गुजारिश है कि वह महाकुंभ में टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरे बुक करने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें। महाकुंभ से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट और सरकार की ओर से बनाए गए महाकुंभ ऐप से जानकारी हासिल करके ही टेंट सिटी और होटल की बुकिंग करें। आपकी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है। सिराज/ईएमएस 03 जनवरी 2025