क्षेत्रीय
03-Jan-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | ढोलीबुआ मठ लोकन्यास खासगी बाजार के तत्वावधान में 1008 राजयोगी संत महिपतिनाथ ढोलीबुआ महाराज का 201वां पुण्यतिथि महोत्सव आठ से 14 जनवरी तक मनाया जाएगा । महोत्सव संयोजक निशिकांत सुरंगे ने बताया की बुधवार आठ जनवरी से प्रतिदिन शाम मठाधीश सच्चिदानंद ढोलीबुआ महाराज का हरि कीर्तन होगा। शनिवार 11 जनवरी को विशेष कार्यक्रम में सुबह आठ बजे समाधि का अभिषेक, विशेष श्रृंगार और उसके बाद समाधि चरित कीर्तन होगा। दोपहर साढ़े बारह बजे पालकी, भोग आरती व ब्राह्मण भोजन होगा। महाप्रसाद के बाद शाम को सुंदरकांड पाठ होगा। इसी क्रम में 12 जनवरी को गोपाल काला, 13 को दही हांडी एवं 14 को ललित गायन कीर्तन, पाद्य पूजा के साथ समापन होगा।