क्षेत्रीय
02-Jan-2025


पीएम आवास शहरी एएचपी श्रेणी के ईडब्ल्यूएस आवास आवंटन एवं पीएमएवाय 2.0 का नवीन पंजीयन कार्यक्रम 3 को बालाघाट (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास शहरी एवं ग्रामीण के तहत जहां शहर और गांव में पक्के मकान गरीब एवं जरूरतमंदों को मिले है जिससे कि उनके जीवनस्तर में सुधार आया है और अपने घर का सपना भाजपा सरकार ने साकार किया है। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास एएचपी घटक के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा किफायती दरों पर ईडब्ल्यूएस परिवारो को दिये जाने वाले नवनिर्मित आवासों का अधिपत्य सौंपे जाने तथा पीएमएवाय 2.0 के नवीन ऑनलाईन पंजीयन का कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 को दोप. 12 बजे से पीएम आवास योजना साईट बुढ़ी फिल्टर प्लांट के पास आयोजित है। इनकी रहेगी उपस्थिति जिसमें अध्यक्षता गौरीशंकर बिसेन पूर्व मंत्री मप्र शासन, मुख्य अतिथि भारती पारधी सांसद, विशिष्ट अतिथि रामकिशोर कावरे जिलाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व मंत्री मप्र शासन, अनुभा मुंजारे विधायक बालाघाट, भारती सुरजीतसिंह ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालाघाट, मृणाल मीना कलेक्टर बालाघाट, रमेश रंगलानी पूर्व नपाध्यक्ष, अनिल धुवारे, मौसम बिसेन अध्यक्ष जनभागिदारी समिति पीजी कॉलेज, सत्यनारायण अग्रवाल समाजसेवी, संजय अग्रिहोत्री अधिवक्ता, डॉ. टीडी वैद्य, रमाकांत डहाके नगर अध्यक्ष भाजपा, योगेश बिसेन उपाध्यक्ष नपा बालाघाट, नपा सभापति कमलेश पांचे, समीर जायसवाल, वकील वाधवा, योगिता विनय बोपचे, संगीता खगेश कावरे, संगीता छोटू थापा, उज्जवल आमाडारे, पार्षद वार्ड क्रं. 1 अर्चना सोनी, सीएमओ बीडी कतरोलिया के अलावा समस्त पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक तथा हितग्राहियों की उपस्थिति रहेगी। 72 परिवारों के जीवन में खुशियों की घड़ी नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि 72 परिवारों के जीवन की सुखद घड़ी 3 दिसंबर को होगी जब उन्हें मकान की चाबी सौंप दी जायेगी। इस परियोजना को लेकर मेरा संकल्प रहा है, जब मैने नपाध्यक्ष की कुर्सी संभाली थी तो तकनीकी तथा आर्थिक दिक्कतों की वजह से आवास प्रोजेक्ट अटक गया था, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों के हित के लिये जो व्यवस्थाएं की है वह परिपूर्ण है और इसी आशा के साथ कार्य में तेजी लाई गई और अब वह अवसर आया है कि जब हम ज़रूरतमंदों के सपनों को साकार करते हुए उन्हें आवास का वितरण करने जा रहे है। नपाध्यक्ष ने बताया कि पीएम आवास कॉलोनी में ढाई करोड़ की लागत से रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया गया, लगभग 1 करोड़ की लागत से बनने वाला सुसज्जित उद्यान का कार्य प्रगति पर है, आवास की पूर्णता के लिये तेजी से कार्य करते हुए बिजली,पानी सहित अन्य प्रबंध किये जा रहे हैं और इसे व्यवस्थित रूप से कार्य करते हुए पूर्ण किया गया है। इसके साथ ही 3 जनवरी को पीएमएवाय 2.0 के नवीन ऑनलाईन पंजीयन का शुभारंभ किया जायेगा जिसमें अधिकाधिक आवासहीन हितग्राही लाभ ले सकेते है। 3 माह में तैयार करेंगे 108 नये आवास नपाध्यक्ष ने बताया कि 72 आवास हितग्राहियों को सौंपे जाने के बाद कार्य में प्रगति लाते हुए हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि एएचपी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हितग्राहियों के लिये 108 नये आवास को जल्द से जल्द तैयार किया जाये। अगले 3 महीने में तेजी से कार्य किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंदों को मकान दिये जा सके। एलआईजी, एमआईजी के आवास की बुकिंग प्रारंभ नपाध्यक्ष ने बताया कि ईडब्ल्यूए श्रेणी के आवास की कीमत 2 लाख रूपये है, जिन हितग्राहियों ने एकमुश्त राशि दी है अथवा जिनके बैंकों से लोन स्वीकृत हो चुके है ऐसे 72 हितग्राहियों को समारोहपूर्वक आयोजन में 3 जनवरी को अधिपत्य देते हुए मकान की चाबी सौंपी जा रही है। नया वर्ष 2025 इन परिवारों के लिये खुशहाली लेकर आया है जब इनके अपने घर का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि एलआईजी तथा एमआईजी के 24-24 बिल्डींग निर्माण पूर्ण हो रहा है जो भी जल्द विक्रय के बाद आवंटन करने का प्रयास होगा। इसके लिये बुकिंग प्रक्रिया प्रारंभ है और 10 प्रतिशत राशि जमा करके बुकिंग कराई जा सकती है, जिसमें एलआईजी की कीमत 18 लाख रूपये व एमआईजी की की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये है आवास योजना ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी का लाभ लेने तथा पीएमएवाय 2.0 के नवीन ऑनलाईन पंजीयन कराकर अपने घर के सपनें को पूरा करने इस सुनहरें अवसर का फायदा लेने की अपील नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने नगरवासियों से की है। ईएमएस/पटले/ 02 जनवरी 2025